नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की तरफ लैपटॉप खरीद पर बंपर ऑफर दे रहा है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में ऐपल, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट और एचपी लैपटॉप पर 50 फीसद तक की छूट दी जा रही है। साथ ही बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठाकर लैपटॉप को आधे से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यूजर्स लैपटॉप पर 60 हजार रुपये तक की छूट का सीधे लुत्फ उठा सकते हैं... यह 13.6 इंच लैपटॉप है, जिसमें नया Apple M3 चिप, 8-core CPU और 10-core GPU दिया गया है। इसे 19% डिस्काउंट के बाद 1,24,990 में खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप सुपर पोर्टेबल डिजाइन, 18 घंटे तक की बैटरी और 24GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ आता है। इस लैपटॉप में नया स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर और क्वॉलकॉम एड्रीनो जीपीयू दिया गया है। इसे 38% डिस्काउंट के बाद 52,990 में खरीदा जा सकता...