नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Anupama 8 April 2025 Full Episode: पाखी अपनी बच्ची के साथ जो बर्ताव करेगी उसे देखकर अनुपमा दंग रह जाएगी। अपनी बेटी ईशानी का पीछा करते हुए पाखी एक सुनसान रास्ते पर पहुंचेगी जहां ईशानी एक लड़के के साथ गाड़ी में होगी। दोनों गाड़ी में रोमांटिक वक्त बिता रहे होंगे और तभी पाखी रास्ते पर ही तमाशा शुरू कर देगी। वह अपनी बेटी ईशानी को गाड़ी से निकालेगी और वहीं सड़क पर सबके सामने तमाशा शुरू कर देगी। वह गाड़ी वाले इस लड़के को लफंगा और फटीचर कहेगी और उस पर धौंस जमाते हुए कहेगी कि उसकी बेटी ईशानी का रिश्ता कोठारी परिवार के साथ हो चुका है।ईशानी को हुई अपनी मां पाखी से नफरत ईशानी अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनेगी। वह उसे घसीटते हुए कृष्ण कुंज लेकर जाएगी जहां पूरा मामला पता चलने पर अनुपमा ईशानी का पक्ष ल...