नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Anupama 22 October 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किस तरह अनुपमा और उसकी बेटी राही किसी तरह मौत के मुंह से निकल तो आए, लेकिन कुछ सवाल ऐसे थे, जिनके जवाब अभी तक दर्शकों को नहीं मिले थे। अपकमिंग एपिसोड में आपको उन सवालों का जवाब मिलेगा। अनुपमा को लग रहा होगा कि शायद राही ने उसकी जान बचाई है, लेकिन जब सभी साथ बैठे होंगे तब राही बताएगी कि कैसे कान्हा जी ने उसकी मां को बचाने मदद की।राही बताएगी कैसे बचाई जान राही बताएगी कि उसने बाहर आने के बाद पत्थर को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ। फिर जब वो मदद के लिए आवाज दे रही थी तभी पीछे से एक लंबा चौड़ा शख्स आ...