नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अपकमिंग एपिसोड में गौतम गांधी का असली रूप फाइनली सबके सामने आएगा। माही के साथ शादी पक्की हो जाने के बाद वो खुलकर तो नहीं, लेकिन मन ही मन अपने इरादे साफ कर देगा। गौतम गांधी वाकई सुधरा नहीं है, वो बस अच्छा होने का नाटक कर रहा है। अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि वो आखिर क्यों इस घर में अच्छाई का ढोंग करके वापस आया है। वसुंधरा कोठारी को लगता है कि वो माही से शादी करवाकर गौतम को घर में रोक लेंगी और अपना बिजनेस बचा लेंगी, लेकिन गौतम के दिमाग में कुछ और ही है।सामने आएगा गौतम गांधी का असली इरादा गौतम गांधी असल में इतनी आसानी से कोठारी एम्पायर को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहता, यही वजह है कि वो इस घर में वापस लौटा है। उसका अच्छा बनने का ढोंग भी बस एक बहाना ही था। माही के साथ शादी करने के बाद अब वो एक तीर से 3 निशाने लगाएगा...