नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- अगर आपका बजट कम है, तो अमेजन की वाटर हीटर डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, दरअसल अमेजन वाटर हीटर को मात्र 3000 रुपये में खरीदने का ऑफर दे रहा है। यह ऑफर 10 लीटर वाटर स्टोरेज वाले गीजर के लिए है। मतलब अगर आपकी फैमिली छोटी है, तो आपके लिए यह डील फायदेमंद साबित हो सकती है। इस डील के तहत Crompton, Havells जैसे ब्रांड पर बंपर छूट दी जा रही है। यह 10 लीटर वाला 5-स्टार स्टोरेज वॉटर हीटर है, जो तेज हीटिंग और कम बिजली खर्च के लिए जाना जाता है। इसमें 2000W का फास्ट-हीटिंग इनकॉर्पोरेटेड सिस्टम है, जो पानी को जल्दी गर्म करता है और एनर्जी कंजंप्शन भी कम करता है। इसमें 3-लेयर सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, जो ओवरहीटिंग और प्रेशर से बचाता है। इसे 4 फीसद छूट के साथ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह तेज हीटिंग और कम बिजली ...