नई दिल्ली, अगस्त 4 -- साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'रांझणा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दोनों की जोड़ी और एक्टिंग ने धमाल मचा दिया था। 2013 में आई 'रांझणा' ब्लॉकबस्टर हिट थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक मास्टरपीस माना जाता है, अब पूरे 10 साल के बाद डायरेक्टर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं। 'रांझणा' के सीक्वल में भी धनुष लीड रोल में हैं। लेकिन सीक्वल में एक बड़ा ट्विस्ट है। AI तकनीक के जरिए फिल्म के दुखद अंत को हैप्पी एंडिंग में बदला गया, जो धनुष को कतई पसंद नहीं आया। इस बात की उन्होंने कड़ी निंदा की है।AI द्वारा बदले गए क्लाइमेक्स से नाराज हैं धनुष निर्देशक आनंद एल राय के बाद, अब मेन लीड एक्टर धनुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर AI के इस्तेमाल पर अपनी असहमति ज...