नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Assam ADRE Grade 4 Result 2025 Pdf Download: राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (SLRC), असम की ओर से ग्रेड 4 पदों के लिए असम सीधी भर्ती परीक्षा (ADRE) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट assam.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ रिजल्ट देख सकते हैं। सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रिजल्ट प्रोविजनल है। एसएलआरसी द्वारा आयोजित असम एडीआरई भर्ती परीक्षा के जरिए असम सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 12,673 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करना है। इनमें से 7,650 पद तृतीय श्रेणी के हैं, जबकि 5,023 पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। Assam ADRE Grade 4 Result 2025 Download pdf direct linkADRE Grade 4 result 2025: ADRE ग्रेड 4 रिजल्ट 2025 कैसे चेक ...