नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Aaj Ka Panchang, 31 जनवरी 2026 का पंचांग: शक संवत 1947 के अंतर्गत माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि शनिवार को पड़ रही है। वहीं विक्रम संवत 2082 चल रहा है। पंचांग के अनुसार माघ मास प्रविष्टे 18 है। इन सभी के अनुसार अंग्रेजी तारीख 31 जनवरी 2026 ईस्वी है। इस दिन सूर्य उत्तरायण में स्थित हैं और दक्षिण गोल का प्रभाव है। वर्तमान ऋतु शिशिर है। राहुकाल का समय प्रातः 09:00 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। त्रयोदशी तिथि प्रातः 08:26 बजे तक मान्य है, इसके बाद चतुर्दशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। पुनर्वसु नक्षत्र रात्रि के बाद 01:34 बजे तक रहेगा, तत्पश्चात पुष्य नक्षत्र प्रारंभ होगा।आज होगी शनिदेव की पूजा आज शनिवार है और ये दिन भगवान शनि को समर्पित होता है। ऐसे में आज शनिदेव की पूजा की जाएगी। आज के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों ...