नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Numerology Horoscope 31 January 2026: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से राशि के हिसाब से भविष्यवाणी निकाली जाती है। ठीक उसी तरह अंकशास्त्र में यही चीज मूलांक के आधार पर होता है। अंक ज्योतिष में मूलांक को ध्यान में रखते हुए भविष्य बताया जाता है। हर एक मूलांक का एक स्वामी ग्रह भी होता है, जिसका उस पर प्रभाव पड़ता है और भविष्यवाणी में भी ये अहम रोल निभाता है। बता दें कि आप अपने जन्म की तिथि का योग करके अपना मूलांक निकाल सकते हैं। जैसे किसी का जन्म अगर 31 को हुआ है तो उसका मूलांक 4 होगा। वहीं जिसका जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होगा। किसी के भी जन्म की तिथि का योग 1 से लेकर 9 के बीच ही आएगा और यही मूलांक कहलाता है। नीचे अपने मूलांक के हिसाब जानें कि आज यानी 31 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा होने वाला...