प्रयागराज, सितम्बर 11 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी के पूरे सूरदास में रक्षा भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस देने के बाद गुरुवार को रक्षा संपदा विभाग की ओर से रक्षा भूमि पर बने मकानों-दुकानों को चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगा दिया। इस कार्यवाही के दौरान वहां रहने वालों में हड़कम्प मचा रहा पर सेना के जवानों को देख कोई भी विरोध का साहस नहीं कर सका। रक्षा संपदा अधिकारी अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में एसडीओ रंजीत कुमार गुरुवार को सेना की तीन ट्रक में जवानों के साथ झूंसी के पूरे सूरदास पहुंचे तो बाजार में हड़कम्प मच गया। इस दौरान रक्षा भूमि पर हुए निर्माणों पर लाल निशान लगाया गया। कुछ लोग पेपर लेकर पहुंचे तो उन्हें कार्यालय आने के लिए कहा गया। एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि 1943 में झूंसी के पूरे सूरदास में 75 एकड़ जमीन मिली थी जिस प...