धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद रक्षाबंधन पर शनिवार को 99 फाउंडेशन ने अन्नदान महादान कार्यक्रम के तहत मेमको मोड़ स्थित 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यालय में जरूरतमंदों को पूड़ी, सब्जी, खीर व विशेष पकवान खिलाया। संस्था पिछले कई वर्षों से हर शनिवार जरूरतमंदों को भोजन करवा रही है। कार्यक्रम में 99 कोयलांचल सिटी निवासी तेज कुमार श्रेष्ठ, उनकी पत्नी सावित्री श्रेष्ठ, सोसायटी के सह सचिव शशि पांडेय, मिन्नी श्रीवास्तव और शालता चौबे शामिल हुईं। अतिथियों को सीएसडी हेड डॉ अमित रंजन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...