धनबाद, जून 15 -- धनबाद। कोई भूखा न सोए संकल्प को साकार करते हुए 99 फाउंडेशन ने शनिवार को अन्न दान महादान कार्यक्रम आयोजित किया। मेमको मोड़ स्थित कार्यालय परिसर में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी और विशेष भोजन वितरित किया गया। इस बार कुर्मीडीह निवासी अजय कुमार ठाकुर, उनकी पत्नी प्रीति ठाकुर और उनके बच्चों ने सेवा में भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीएसडी हेड डॉ अमित रंजन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। लाभार्थियों ने पहल की सराहना की। फाउंडेशन का यह प्रयास मानवता और समर्पण का प्रतीक बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...