मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण के नौवें दिन दौड़ में कुल 900 अभ्यर्थी सफल हुए। जबकि 89 असफल अभ्यर्थियों को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा। शारीरिक दक्षता परीक्षण 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रही है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। नोडल अधिकारी सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 फरवरी तक चलेगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39वीं वाहिनी पीएसी व परीक्षा बोर्ड में नामित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण के नौंवे दिन दौड़ में नामित 1050 में 989 अभ्य...