फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 22 -- कायमगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर सुरभि ने 208 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित की। इस किट में महिलाओं के लिए आवश्यक कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन पाउडर जैसे जरूरी तत्व शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार, डॉ. जितेंद्र बहादुर सिंह और डॉ. अमरेश कुमार समेत अस्पताल का समस्त स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...