बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिसौली, संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद बिसौली विधानसभा की मतदाता सूची में लगभग तीन लाख 39 हजार 25 मतदाताओं के एसआआर फार्म भरे जा चुके हैं l इसमें एक लाख 37 मतदाताओं की मेपिंग नहीं हो पाई हैं। इसमें भी करीब 98 हजार महिला मतदाताओं की मायके की डिटेल नहीं मिलने के कारण तहसील प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। मंगलवार तक तहसील क्षेत्र में एसआईआर अभियान में लगे बीएलओ लगभग 98 प्रतिशत लोगो के आंकड़े ही अभी तक जुटा पाए हैं l हालांकि अभियान समाप्ति के दो दिन अभी बचे हैं और दो प्रतिशत से अधिक लोगों को खोजकर उनके एसआईआर फार्म भरवाना भी बड़ी चुनौती हैं l बतादें बिसौली क्षेत्र की मतदाता सूची में चार लाख 29 हजार 806 मतदाता अभी तक थे l जिसमें से 79 प्रतिशत मतदाताओं के एसआईआर फार्म बीएलओ द्वारा भरे जा चुके हैं l जिसमे से करीब 60 प...