मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । जिले के सरकारी विद्यालयों में 98 शिक्षक इधर से उधर किए गए हैं। स्कूलों में शिक्षक व छात्र की अनुपात को ठीक करने के लिए डीईओ राजन कुमार गिरि ने यह कदम उठाया है। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति फिलहाल छह महीने के लिए की गई है। डीईओ ने बताया कि छात्र-शिक्षक अनुपात को देखते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में यह कदम उठाया गया है। बताया कि कई विद्यालयों में छात्र-छात्रा के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हो पाया था। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक हो गयी थी। जिन विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक पदस्थापित थे, वहां से उन्हें संबंधित प्रखंड में ही दूसरे विद्यालय में भेजा गया है। इससे विभिन्न विद्यालयों मे...