अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को जिला मुख्यालय के चार केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश को लेकर इंट्रेंस परीक्षा हुई। इस परीक्षा में जिले के पंजीकृत 1323 बच्चे में 973 बच्चे शामिल हुए। इसमें 580 छात्र और 393 छात्राएं शामिल हैं। बताया गया कि 350 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय आरएस के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की मदद से सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा हुई। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। डीईओ संजय कुमार के साथ-साथ वे खुद परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये। इस दौरान कक्ष जाकर कम्यूटर सीट भरने की भी ...