सिद्धार्थ, मार्च 12 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम डैस बोर्ड में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत अत्यंत कम होने पर बीएसए ने 97 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि समय से जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को 19 फरवरी को स्कूलों में छात्र उपस्थिति अत्यंत कम होने के कारण स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश के साथ विशेष अभियान चलाकर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया था। पर पर्याप्त समय बीतने के बाद भी 97 प्रधानाध्यापकों ने स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने दोबारा नोटिस जारी कर सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किय...