बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से सोमवार को बीआरसी रसड़ा पर शिविर आयोजित कर उपकरण का वितरण किया गया। शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओम प्रकाश सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने कुल 97 दिव्यांग बच्चों में उपकरण उपस्कर वितरित किया। जिला समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों बच्चों को रोज स्कूल भेजने एवं प्राप्त उपकरण उपस्कर का उपयोग कराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पकवाइनार भृगुनाथ सिंह, राधेश्याम, जितेंद्र सिंह, संजय मिश्र, अशोक यादव, विंदुराज, प्रेम नाथ आदि स्पेशल एजुकेटर्स थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...