बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़पुरा स्टेशन के नजदीक गोहा गुमटी के समीप से एक युवक को हिरासत में लेते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। युवक की पहचान खगड़िया जिला की मोरकाही थाना क्षेत्र की मारड़ गांव निवासी झगरु सिंह के पुत्र अमित कुमार ने रुप में हुई है। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त युवक ही टैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर की डाला के नीचे हाइड्रोलिक पंप के ऊपर बॉक्स बनाकर उसमें 97 पैकेटों में कुल 97 किलोग्राम गांजा रखे हुए थे। जब्त गांजा का बाजार मूल्य तकरीबन 18 लाख रुपए बताया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ाये युवक से पूछताछ की गई तो इस धंधे में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की जानकारी ...