सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। अलग अलग थानों की पुलिस ने बुधवार को 968 लीटर कच्ची शराब के साथ 56 को गिरफ्तार किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली नगर, रामकोट, हरगांव, लहरपुर, तालगांव, बिसवां, सकरन, तंबौर, रेउसा, पिसावां, अटरिया, कमलापुर, रामपुरकलां, मिश्रित, संदना, मछरेहटा, सदरपुर, रामपुर मथुरा, थानगांव, खैराबाद, को.देहात, मानपुर की पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो में भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 968 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। इस दौरान कुल 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। यह कार्रवाई तब हुई जब मंगलवार को कोतवाली देहात के दोस्तपुर गांव में कच्ची शराब पीने से (50) वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। परिजनों का आरोप ...