भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। जीरोमाइल पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पायी है। 967 लीटर विदेशी शराब के साथ कार समेत चालक को पकड़ा गया है। गिरफ्तार चालक सुरेश पासवान झारखंड से शराब की खेप लेकर दलसिंहसराय जा रहा था। शनिवार की शाम गुप्त सूचना पर जीरोमाइल थानेदार मुरलीधर साह के नेतृत्व में पकड़ लिया गया। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुरलीधर साह ने बताया कि 967 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...