बरेली, सितम्बर 6 -- कोतवाली पुलिस ने बदायूं के तस्कर को गिरफ्तार कर 960 ग्राम अफीम बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि जंक्शन चौकी इंचार्ज गौरव अत्री ने मनोरंजन सदन के पास चेकिंग के दौरान बदायूं में थाना बिनावर के गांव सिरसवा निवासी विपिन गिरी को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके थैले से 960 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पढ़ा लिखा नही है और खेतीबाड़ी का काम करता है। वह सस्ते दात में अफीम को पंजाब से लाता है और आसपास के जिले में बेच देता है। मगर इस बार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...