बिजनौर, सितम्बर 22 -- जिले के 96 होमगार्ड जवान अब किसी भी आपदा की घड़ी में राहत और बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन्हें लखनऊ में आयोजित 30 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में आपदा मित्र के रूप में तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग, आपदा की परिस्थितियों में राहत कार्य की रणनीति और त्वरित कार्रवाई की तकनीकें सिखाई गईं।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 96 जवानों में 16 महिला होमगार्ड भी शामिल हैं, जो अब पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदाओं में मदद करने के लिए तैयार हैं। जिले की 18 कंपनी के चयनित 96 होमगार्ड जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया गया है। जिन्हें लखनऊ में एक माह दिए गए प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने बाढ़, भूकंप, आगजनी और इमारत गिरने जैसी परिस्थितियों से निपटने की व्यावहारिक जानकारी दी। ...