लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले को इफको की 2669 एमटी यूरिया की एक और रैक मिल गई है। गोला रैक प्वाइंट से इसमें से 2310 एमटी यूरिया 96 बी पैक्स समितियों को आवंटित की गई है। दो-तीन दिनों में यह यूरिया समितियों पर पहुंच जाएगी। इसमें से 150 एमटी यूरिया इफको केन्द्र और 150 एमटी यूरिया गन्ना समितियों को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान समितियों पर जाकर अपनी जरूरत भर की यूरिया प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी समितियों पर यूरिया भेजी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...