पूर्णिया, मई 1 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोखड़ा मुसहरी टोला के पास नागेश्वरबाग खुश्कीबाग निवासी गौतम कुमार के ईंट और एसबेस्टस से बने कामत पर विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस बल के साथ कामत पर पहुंचे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया किंतू वह भाग निकला। घर की तलाशी ली गई तो वहां से कुल 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई जिसे जब्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छपामारी की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल दिलीप कुमार चौधरी, सुनील कुमार हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...