कटिहार, मार्च 4 -- सालमारी, एक संवाददाताबलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में फुटानी चौक मीनापुर से चार चक्का वाहन की जांच करने पर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 96.10 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर वाहन सहित दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि वाहन जांच के क्रम के दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 96.10 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया। चार चक्का वाहन भी जप्त की गई है। दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब ले कर पूर्णिया जा रहा था की वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया। इसमें 96.10 लीटर विदेशी शराब है। तस्कर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए रविवार को कटिहार न्यायालय भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया की शराब के मामले में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हर हाल में ...