बिहारशरीफ, मई 17 -- 96 लाख से बनेगी टाटी पुल से मंदना गांव तक नयी सड़क नये पथ के निर्माण की विधायक ने की शुरुआत आसपास के गांवों के लोगों को होगी सहूलियत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के मंदना गांव तक नया संपर्क पथ बनाया जा रहा है। शनिवार को बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने नये पथ के निर्माण की शुरुआत की। विधायक ने बताया कि टाटी नदी पुल से मंदना गांव के अनुसचित जाति टोला तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण हो जाने से मंदना गांव दो तरफ से संपर्क पथ से सीधे जुड़ जायेगा। एक सड़क बरबीघा - शेखपुरा मुख्य पथ से जुड़ा हुआ है। इस पथ के निर्माण हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों में आना-जाना और सुलभ हो जायेगा। विधायक ने बताया कि 96 लाख की लागत से नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

हिंदी ...