बरेली, नवम्बर 9 -- मानक के विपरीत लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने 28 थाना क्षेत्रों में 1583 लाउडस्पीकर चेक किए, जिनमें 302 नियमों का उल्लंघन करते मिले। बता दें कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने धर्मस्थलों पर मानकों के विपरीत और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ तीन दिन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अभियान के पहले दिन शनिवार को पुलिस टीमों ने जनपद के 28 थाना क्षेत्रों में सुबह से ही धर्मस्थलों पर लगाए लाउडस्पीकरों की संख्या और आवाज की जांच शुरू कर दी। इस दौरान 302 लाउडस्पीकर मानकों के विपरीत मिले। इनमें से 206 की पुलिस ने आवाज कम कराई और बिना अनुमति लगाए 96 लाउडस्पीकर जब्त कर लिए। शाही में सर्वाधिक लाउडस्पीकर हुए जब्त अभियान के दौरान कुल 96 लाउस्पीकर जब्त किए गए। इन...