गुमला, नवम्बर 1 -- सिसई, प्रतिनिधि। अंचल दिवस कार्यक्रम के पहले चरण की सफलता के बाद शनिवार से इस अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत की गई। सिसई प्रखंड परिसर में आयोजित अंचल दिवस में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 66 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। शेष 30 मामलों पर जांच के आदेश देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई। दाखिल-खारिज, पारिवारिक सदस्यता, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी 66 मामलों का तत्काल समाधान किया गया। साथ ही शिविर में पात्र लाभुकों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक लाभुक को दो लाख रुपये की सहायता राशि, मुद्रा योजना के तहत 14 लाभुकों को 14 लाख रुपये और फूलो-झानो योजना के तहत 14 लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई। इसके अलावा राष...