प्रयागराज, अप्रैल 28 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन के बाद 96 कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता ली। महामंत्री रूपम पांडेय ने बताया कि इस अभियान में एनसीआरईएस के पूर्व सह महामंत्री और मंडल मंत्री भानु सिंह चंदेल भी शामिल रहे। सभी ने सदस्यता लेने के पश्चात महामंत्री रूपम पांडेय का स्वागत किया। सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने शुभकामना संदेश भेजा। कार्यक्रम का संचालन प्रियरंजन ने किया। इस दौरान चंद्रकांत चतुर्वेदी, सोनी दुबे, रुकमानंद पांडेय, पवन मालवीय, आशीष मिश्र, आरके ठकुरानी, बंशी बदन झा, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...