मधुबनी, मई 15 -- अंधराठाढ़ी । थाना परिसर मे बुधवार को जप्त और बरामद शराव को नष्ट किया गया। सीओ प्रियदार्शनी मौक़े पर बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त थी। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बिभिन्न आठ कांडों मे बरामद और जप्त 951.500 लीटर देशी, चुलाई, नेपाली और बिदेशी शराब को दंडाधिकारी की उपस्थिति मे जेसीबी से गढ्ढा खोदबा और बोतलों को फोड़ कर नष्ट करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...