मैनपुरी, सितम्बर 19 -- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इटावा के एक शातिर तस्कर को मैनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 90 हजार रुपये से अधिक की 950 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी से 20 हजार रुपये भी मिले हैं। आरोपी बुलट मोटरसाइकिल से मैनपुरी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरस, गांजा, स्मैक आदि की तस्करी करता है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चरस तस्कर शेषपाल यादव पुत्र भारत सिंह निवासी जोनई थाना जसवंतनगर इटावा को गिरफ्तार किया। शहर के देवी बाईपास रोड पर एक स्कूल के निकट से इसकी गिरफ्तारी की गई। तलाशी में उसके पास से एक बुलट बाइक बिना नंबर की मिली। इसके अलावा 950 ग्राम स्मैक, 20 हजार रुपये बरामद किए गए। कोतवाली में पूछताछ के दौरान आरोपी ने जानकारी दी कि वह पुलिसकर्मी बनकर सीधे-साधे लोगों को पुलिस च...