सहरसा, जुलाई 20 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी सुनील कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित के अनुसार, एक कॉल पर बिजली मीटर अपडेट के नाम पर व्हाट्सएप लिंक भेजा गया और फोनपे बैलेंस चेक करने को कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल बंद हो गया और खाते से 95,000 रुपये की निकासी कर ली गई। सुनील कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...