मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सदर थाना के परमानंदपुर गांव में चोरों ने घर से पेटी समेत 95 हजार रुपये की चोरी कर ली और पेटी को घर के पास फेंक कर फरार हो गए। इस संबंध में परमानंदपुर निवासी गौरीशंकर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि घटना 18 सितंबर की रात हुई। सुबह में चोरों ने घर से 500 मीटर की दूरी पर खाली पेटी फेंक दी। पेटी से कैश व जरूरी कागजात चोरी कर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...