कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता अलग-अलग थानों की पुलिस ने छापेमारी कर कुल 82 लीटर देशी शराब बरामद कर कार्रवाई की है। हसनगंज थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब बरामद की। मौके से शराब से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी कार्रवाई रौतारा थाना क्षेत्र में की गई, जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने 47 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया के समीप से एक साइकिल सवार को 13 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ़्तार किया गया। आरोपी की पहचान बैगना निवासी विक्की कुमार याद...