जहानाबाद, फरवरी 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को विष्णुगंज इलाके से 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के बिशुनगंज मोहल्ले का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मोहल्ले का एक युवक शराब का धंधा करता है। सूचना के आलोक में शराब तस्कर के घर में छापेमारी कराई गई जिसमें पुलिस को 375 एमएल का 50 बोतल एवं 8 पीएम टेट्रा पैक के 45 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। राहुल के द्वारा यह स्वीकार किया गया है उसके द्वारा ही झारखंड से यह शराब लाकर जहानाबाद शहर में बिक्री किया जा रहा था। जो विगत एक माह से यह धंधा कर रहा था...