सीतापुर, नवम्बर 17 -- संदना, संवाददाता। विकास खंड गोंदलामऊ के कोरौना गांव के रामकिशोर रामेश्वर दयाल महाविद्यालय में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को कौशल विकास मिशन के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चार बैचों के कुल 95 प्रशिक्षुओं को किताबें और ड्रेस वितरित की गई। डीपीएमयू संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण युवाओं के जीवन को नई दिशा देने के साथ-साथ उनकी सृजनात्मक क्षमताओं में वृद्धि करते हैं। इससे अभ्यर्थी स्वयं रोजगार हासिल कर दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम होगें। बताया इस कार्यक्रम के तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर सेंटर इंचार्ज शिवम शर्मा, नीरज यादव, नर्सिंग ट्रेनर कुसुम लता, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी ...