मुरादाबाद, मई 21 -- चीनी मिल के खराब गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का आदेश दिया है और बिलारी मिल प्रबंधन को चेताया है कि यदि भुगतान में सुधार नहीं किया गया तो 100 ट्रैगिग लागू की जाएगी। मुरादाबाद जिला कलेक्ट्रेट पर किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने बिलारी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया। बिलारी निवासी भाकियू असली के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने डीएम को बताया कि बिलारी मिल पर बीते पेराई सीजन का लगभग साठ करोड रुपए बकाया है। इसके न मिलने से किसानों में रोष है। डीएम ने मीटिंग में मौजूद बिलारी मिल के गन्ना प्रबंधक गिरीश सिंह से जवाब मांगा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार ने 95 प्रतिशत ट्रैगिंग ...