भागलपुर, अक्टूबर 10 -- सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर 95 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने गर्भवती महिलाओं को परामर्श दिया। अस्पताल कर्मियों के अनुसार, शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें हेमोग्लोबिन सहित कई अन्य जांच शामिल थीं। सुबह से ही गर्भवती महिलाओं की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा होने लगी थी। पंजीकरण के बाद सैंपल लेने के पश्चात महिलाएं अपने घर लौट गईं। लैब टेक्नीशियन सोनी कुमारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट दो से तीन दिनों में मरीजों को उपलब्ध करा दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...