प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता झलवा में कांशीराम आवास योजना में 95 मकान मालिकों की मिल्कियत निरस्त करने के बाद अब दूसरे जरूरतमंदों को घर दिया जाएगा। इस बार वास्तविक गरीबों को ही मकान दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा को नोडल अफसर बनाया है। वो आने वाले आवेदनों का सत्यापन कराएंगी। पिछले दिनों डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर झलवा में कांशीराम आवास योजना का निरीक्षण कराया गया। यहां 95 लोग ऐसे मिले, जिनके पास आवास था, उन्होंने आवंटित आवास को किराए पर उठा दिया था। इन लोगों के आवास को निरस्त कर जिलाधिकारी ने दूसरे गरीबों को देने के लिए कहा। सोमवार को डीएम कार्यालय में कई आवेदन आए। जिसकी जांच के लिए एडीएम प्रशासन को लिखा गया है। सभी आवासीय योजनाओं की होगी जांच प्रयागराज। डीएम रविंद्र कुमार मांदड...