धनबाद, मई 30 -- धनबाद। पिछले दो महीने में आयोजित साक्षात्कार के बाद 95 कोयला अधिकारियों को महाप्रबंधक बनाने की अनुशंसा की गई है। इससे संबंधित आदेश जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। खनन (प्रथम श्रेणी) ई 7 से ई 8 ग्रेड में पदोन्नति के लिए अनुशंसा की गई है। अनुशंसित अधिकारियों की अद्यतन मंजूरी प्राप्त करने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। पदोन्नति आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगी। आदेश में पदस्थापना का स्थान अंकित होगा। पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना पदोन्नति आदेश में निर्दिष्ट समय के भीतर करना होगा। बीसीसीएल में पदस्थापित चार अधिकारी अवरेंद्र कुमार, विष्णुकांत झा, संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार को भी महाप्रबंधक बनाने की अनुशंसा की गई है। इतनी संख्या में कोयला अधिकारियों को महाप्रबंधक बनाने की अनुशंसा से कोयला कंपनियों में महाप्रबंधकों की कमी द...