गिरडीह, फरवरी 19 -- गिरिडीह। जिले में चल रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पहली पाली में 95 केंद्रों पर मैट्रिक व दूसरी पाली में 52 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हुई। मैट्रिक में हिंदी ए और हिंदी बी विषय की परीक्षा हुई। इसमें 40350 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 40180 शामिल हुए व 170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 52 केंद्रों पर हुई इंटर की परीक्षा में कुल 2216 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें 2185 परीक्षार्थी शामिल हुए व 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवान भी तैनात है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है। बुधवार को मैट्रिक में म्यूजिक व इंटर में मैथ/स्टेटिक्स की परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...