एटा, दिसम्बर 15 -- एसआईआर में चल रहे मैपिंग के कार्य में तेजी आ गई है। जिले में करीब 90 फीसदी मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया। इसमें डीएम प्रेमरंजन सिंह की ओर से चैंपियन घोषित किए गए हैं। अलीगंज में 95 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को अलीगंज तहसील सभागार में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने कार्य की समीक्षा की। इसके साथ ही कार्य को देखते हुए उन्होंने बीएलओ को भोज भी करवाया। बाकी रह गए कार्य को कराया जा रहा है। बीएलओ और सुपरवाइजर लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। वे घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का सत्यापन कर रहे हैं। मैपिंग प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए तहसील परिसर में एक हेल्पलाइन डेस्क भी स्थापित की गई है। अभियान अलीगंज तहसीलदार की निगरानी में संचालित हो रहा है। प्रशासन का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा करने का...