किशनगंज, जून 17 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी करवाई करते हुए 948 लीटर बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपने टीम के साथ किशनगंज के जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला कर यह सफलता हासिल की है। जिसमें 948 लीटर बियर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक पिकअप वैन को जप्त किया गया। उत्पाद विभाग के द्वारा अग्रतर करवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर खुशवंत सिन्हा का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...