हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर 944 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार रात एसओजी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान आरटीओ रोड पुलिया के पास एक कार चालक पुलिस की गाड़ी को देख वापस मोड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर पीछा किया और कार चालक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 944 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रविन्द्र आर्या निवासी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के रूप में हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लालकुआं से चरस लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज द...