गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस द्वारा शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) वालों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा (आईपीएस) के निर्देश पर, एक से 11 अक्तूबर तक चले इस विशेष अभियान के तहत 942 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन (आईपीएस) के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव (एचपीएस) की देखरेख में, यातायात पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों को शहर के चिन्हित स्थानों पर विशेष नाके लगाकर जाँच करने के लिए तैनात किया गया। जांच के दौरान, पुलिस टीमों ने पाया कि 03 महिला वाहन चालकों सहित कुल 942 वाहन चालक शराब पीकर व...