मुजफ्फर नगर, जून 7 -- थाना सिविल पुलिस ने 94 लाख रूपये की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला समेत तीन लोग अभी फरार है। आरोपी दुकानों के बैनामा कराने के नाम पर लाखों की पेशगी लेने के बाद मुकर गए। थाना सिविल लाइन में बैनामे के नाम पर 94 लाख रूपये ठगने के मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। पीडितों का कहना था कि आरोपियों ने दुकानों के बैनामे कराने के नाम पर उनसे पेशगी में मोटी रकम वसूली। बावजूद इसके आरोपियों ने न तो बैनामा किया और न ही रकम वापस की। उल्टा रकम मांगने पर धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को इस्लाम निवासी नसीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि महिला समेत तीन लोग अभी फरार बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...