अररिया, दिसम्बर 18 -- सिकटी।एक संवाददाती बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड आठ से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम बरदाहा पुलिस ने 94 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही गृह स्वामी कारोबारी घर से भागने में सफल रहा। बरदाहा थाना के एएसआई बिनोद कुमार सशस्त्र बल के साथ मंगलवार की शाम गश्ती पर थे कि थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा बरदाहा वार्ड नंबर आठ चंदन कुमार के घर में शराब होने की सूचना मिली। सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पहुंच कर पुलिस के आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया। छापेमारी दल के सहयोग से चंदन कुमार के घर को चारो ओर से घेराबंदी कर तलाशी प्रारंभ ही किया था कि घर से एक व्यक्ति भाग निकला जो गृहस्वामी चंदन कुमार ने बताया कि स्वतंत्र गवाहों के समक्ष जब घर की तलाशी ली गयी तो मवेशी घर के पुआल में रखे अलग...