गया, जून 9 -- बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को टनकुप्पा प्रखंड के सभागार में बीएलओं का ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा हुई। इसमें प्रखंड के सभी 94 बीएलओ शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन व गतिविधि का पर्यवेक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अलिषा कुमारी ने की। बीडीओ अलिषा कुमारी ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा निर्धारित समय तीन बजे से प्रारंभ हुई जो 3 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो गई। इस मौके पर एप द्वारा मिले 30 प्रश्नों का हल सभी बीएलओ ने निर्धारित समय 30 मिनट में जबाब दिया गया। परीक्षा पूर्व में 2 बजे से 3 बजे लगभग एक घंटे का समय में परीक्षा देने के बारे में विस्तार से सभी बीएलओं को निर्देशित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...